SL VS AFG 3rd T20i: सीरीज का अंतिम मैच जीती अफग़ानिस्तान की टीम, सीरीज हुई 2-1 पर ख़त्म

SL VS AFG 3rd T20i

SL VS AFG 3rd T20i: श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज का अंतिम मैच में अफग़ानिस्तान की टीम ने श्रीलंका की टीम को 3 रनो से हरा कर मैच जीत लिया है। 

 

SL VS AFG 3rd T20i: आपको बताना चाहेंगे कि श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच में 3 मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही थी जो कि अब खत्म हो गई है। 21 फरवरी बुधवार के दिन श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच में 3 मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला का अंतिम मैच खेला गया। जो कि दामूबुला के मैदान में खेला गया। दम्बुल्ला के मैदान पर अफग़ानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनो का स्कोर बनाया 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में। अफग़ानिस्तान कि ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रनो का योगदान दिया अपनी टीम को। 210 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 206 रन तक ही पहुंच सकी और 3 रन के अंतर से सीरीज के अंतिम मैच में हार गई। इस मैच से पहले खेले गए दोनों मैच में श्रीलंका की टीम ने जीत हासिल करी थी। अफग़ानिस्तान की टीम के द्वारा तीसरा मैच जीतने के बाद सीरीज 2-1 पर ख़त्म हुई।

 

अफग़ानिस्तान की टीम ने जीता टॉस 

SL VS AFG 3rd T20i: टॉस करते हुए सिक्का अफग़ानिस्तान के पक्ष में गिरा जिसके बाद अफग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अफग़ानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही जिसके चलते उन्होंने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े 7.2 ओवर में उसके बाद हज़रातुल्लाह जजाई आउट हो गए 45 रन की पारी खेल कर। दूसरा झटका टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में जिस समय टीम का स्कोर 113 रन था गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रन बनाए जिसमे उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके बाद कप्तान जादरान ने 10 , अज़्मतुल्लाह ने 31 और करीम जन्नत ने 0 रन की पारी खेली। अंतिम तक मोहममद नबी और मोहम्मद इशाक 16-16 रन बना कर नाबाद रहे और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 209 रनो तक पहुंचाया 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर। 

 

SL VS AFG 3rd T20i: सही नहीं रही श्रीलंका की गेंदबाजी 

श्रीलंका की ओर से नुवन तुषारा सबसे महंगे साबित हुए। तुषारा ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 48 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए। तुषारा के अलावा एंजेलो मेथ्युस और दासुन शनाका ने भी 2-2 ओवर की गेंदबाजी करी और यह दोनों भी  विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इनके अलावा माथीशा पथिराना और धनंजया डिसिल्वा को 2-2 विकेट मिले और वहीं कप्तान वनिंदू हसरंगा 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

 

19 रनो की आवश्यकता थी अंतिम ओवर में 

SL VS AFG 3rd T20i: 210 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पहले 15 ओवर में 147 रन बना लिए थे 4 विकेट के नुसकान पर। जिसमे कुसल मेंडिस 16, कुसल पेरेरा 0, वनिंदू हसरंगा 13 और सदीरा समराविक्रमा 13 रनो की पारी खेल कर आउट हो गए थे। अंतिम 5 ओवर में श्रीलंका की टीम को 63 रनो की जरुरत थी। जिसके पाने के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कमिंडू मेंडिस ने तेज़ खेलते हुए अगले 4 ओवर में 44 रन बना कर टीम का स्कोर 19 ओवर में 191 तक पहुंचाया। कमिंडू ने 32 गेंदों में अपना T20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उसके बाद अंतिम ओवर में श्रीलंका की टीम 15 रन ही बना पाई और मैच को 3 रन से हार गई। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर। कमिंडू 65 और अकिला धनंजय 4 रन बना कर नाबाद रहे। 

पाथुम निसंका को जाना पड़ा मैदान छोड़कर

SL VS AFG 3rd T20i: पाथुम निसंका अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे और तेजी से रन बना रहे थे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए। अफग़ानिस्तान की ओर से 8वां ओवर फेंकने आए नूर अहमद की तीसरी गेंद में निसंका ने नूर को छक्का जड़ा और उनके हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ जाने के कारण उनके दर्द आ गया जिसके चलते उन्हें मैदान से जाना पड़ा रिटायर्ड हर्ट हो कर। निसंका ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। 

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज 

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज:  वनिंदू हसरंगा

 

SL VS AFG 3rd T20i: स्कोर

AFG 209/5 (20)

SL 206/6 (20)

 

यह भी पढ़े:

NZ VS AUS 1st T20i: अंतिम गेंद में टिम डेविड ने जिताया अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को, आखिरी ओवर में थी 16 रनो की जरुरत

 

NZ VS AUS 1st T20i: अंतिम गेंद में टिम डेविड ने जिताया अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को, आखिरी ओवर में थी 16 रनो की जरुरत

NZ VS AUS 1st T20i

NZ VS AUS 1st T20i: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

 

NZ VS AUS 1st T20i: न्यूजीलैंड दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 मैच की T20 अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला की शुरुआत जीत से करी है। दोनों टीम के बीच में श्रंखला का पहला मुकाबला वेलिंगटन के स्कीलैंड स्टेडियम में खेला गया. जहा न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। 215 रन बनाने में कॉन्वेय और रचिन रविंद्र ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम स्कोर 200 के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पारी की अंतिम गेंद में चौका लगा कर मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने 72 रनो की नाबाद पारी खेली ओर टिम डेविड के साथ मिल कर मैच जिताया। श्रंखला का दूसरा मैच 23 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। 

 

न्यूजीलैंड की टीम ने किया बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीत कर ऑकलैंड के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत फिन एलन ओर डिवॉन कॉन्वेय ने करी। दोनों बल्लेबाजों ने 5.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 61 रनो की साझेदारी करी। उसके बाद 32 रनो की पारी खेल कर आउट हो गए। फिन एलन के आउट होने के बाद रचिन रविंद्र क्रीज पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 113 रनो की साझेदारी और स्कोर 174 रन तक पहुंचाया। उसके बाद 15.6 और 16.1 गेंद पर दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए। कॉन्वेय ने 63 और रविंद्र ने 68 रनो की पारी खेली। उनके बाद अंत में ग्लेंन फिलिप्स ने 19 और मार्क चैपमैन ने 18 रनो की पारी खेल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 215 रन तक पहुंचाया 3 विकेट के नुकसान पर। 

 

NZ VS AUS 1st T20i: पहले 17 ओवर तक पहुंची 173 रनो तक 

216 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने करी। ऑस्ट्रेलिआ की टीम को पहला झटका ट्रैविस हेड के रूप में लगा 3.4 ओवर में 29 रन पर। हेड ने 24 रनो की पारी खेली। उसके बाद 69 रन तक पहुंचने पर वार्नर भी आउट हो गए 32 रन की पारी खेल कर। उसके बाद कप्तान मार्श और ग्लेंन मैक्सवेल टीम का स्कोर 100 के पार ले कर गए फिर मैक्सवेल भी 25 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। 11वें में 111 रन पर तीसरा झटका लगने के बाद जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करने उतरे और मिचेल मार्श ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 16.5 ओवर में 172 रन तक पहुंचाया उसके बाद जोश इंग्लिस 20 रन की पारी खेल कर आउट हो गए।

 

अंतिम 2 ओवर में जरुरत थी 35 रनो की 

जोश इंग्लिस के आउट होने के बाद टिम डेविड क्रीज पर उतरे। मिचेल मार्श और टिम डेविड 18वें में केवल 8 रन ही बना पाए। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंतिम 2 ओवर में 35 रनो की आवश्यकता थी। जिसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने पहले 19वें ओवर में 19 रन बटोरे। अंतिम ओवर में फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 16 रनो की आवश्यकता थी। जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम की ओर से गेंदबाजी करने के लिए टिम साउथी आए। जिसमे टिम साउथी ने पहली 3 गेंदों में केवल 4 रन ही दिए। उसके बाद टिम डेविड ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया। फिर पांचवी गेंद पर पर 2 रन आए और अंतिम गेंद पर 4 रन की जरुरत थी जिसे टिम डेविड ने चौका मार कर अपनी टीम को अपनी टीम को जीत दर्ज कराई। मिचेल मार्श ने 72 और टिम डेविड ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।   

प्लेयर ऑफ़ द मैच: मिचेल मार्श 

 

NZ VS AUS 1st T20i: स्कोर 

NZ 215/3 (20)

AUS 216/4 (20)

 

यह भी पढ़े:

PSL 2024 MS VS IU: अंतिम ओवर में जीते मुल्तान के सुल्तांस, 5 विकेट से हराया इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को

 

PSL 2024 MS VS IU: अंतिम ओवर में जीते मुल्तान के सुल्तांस, 5 विकेट से हराया इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को 

PSL 2024 MS VS IU

PSL 2024 MS VS IU: मुल्तान सुल्तांस की टीम ने इस्लामाबाद की टीम को 5 विकेट से हरा कर अपनी दूसरी लगातार जीत हासिल करके टेबल में शीर्ष पर जगह बना ली है।

 

PSL 2024 MS VS IU: पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में 20 फरवरी को लीग का पांचवा मैच खेला गया। जो कि इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच में खेला गया। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया। जहां पर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए। इस्लामाबाद की ओर से अघा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेली। 145 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया और PSL 2024 में अपने पहले 2 मैचों में 2 मैच जीत करके पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर स्थान बना लिया। अब अगला मैच आज खेला जाएगा यानी 21 फरवरी को जो कि कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा।

 

मुल्तान सुल्तांस की टीम ने जीता टॉस 

PSL 2024 MS VS IU: मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान रिज़वान का यह फैसला शुरुआत में उनके हक़ में साबित हुआ। मुल्तान के गेंदबाजो ने इस्लामाबाद की टीम को 3.4 ओवर में 2 झटके दे दिए 14 रन के स्कोर पर। उसके बाद अघा सलमान और जॉर्डन कॉक्स ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़ कर टीम का स्कोर 82 रन तक ले कर गए फिर जॉर्डन आउट हो गए 41 रन के स्कोर पर। उनके बाद आज़म खान भी 13 रन बना कर चलते बने। 13.4 ओवर में 100 रन पर 4 विकेट खोने के बाद इस्लामाबाद की टीम 20 ओवर में 144 रन तक ही पहुंच पाई और आल आउट हो गई। जॉर्डन के बाद अघा सलमान ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन की पारी खेल कर आउट हो गए।

 

PSL 2024 MS VS IU: मुल्तान सुल्तांस को मिला 145 रनो का लक्ष्य 

टॉस जीत कर मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को 144 रनो पर रोका। जिससे मुल्तान सुल्तांस की टीम को 20 ओवर में 145 रनो का लक्ष्य मिला। जिसको पाने के लिए उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम की ओर से दो बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे। ओपनिंग करने उतरे कप्तान रिज़वान ने 43 रन की पारी खेली तो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिज़ा हेंड्रिक्स ने दूसरे मैच में दूसरा लगातार शतक लगाते हुए 46 गेंदों में 58 रन की पारी खेली और टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। अंतिम ओवर में टीम को 4 रन की आवश्यकता थी और क्रीज पर इफ्तिखार अहमद और डेविड विली मौजूद थे जिन्होंने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। 

एक नज़र मुल्तान सुल्तांस की गेंदबाजी पर

PSL 2024 MS VS IU: मुल्तान सुल्तांस के सभी गेंदबाजों ने सामान्य गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। मुल्तान सुल्तांस की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद अली और अब्बास अफरीदी रहे। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए अपने टीम के लिए। उनके बाद उसामा मीर 2 और डेविड विली 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

 

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगभग बराबरी का किया गेंदबाजी में प्रदर्शन 

PSL 2024 MS VS IU: जहां एक तरफ मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों को ओवर में 144 रनो के स्कोर पर रोका। वही इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गए और 1 गेंद पहले मैच हारे। इस्लामाबाद की ओर से नसीम शाह 2 विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा इमाद वसीम, टाइमल मिल्स और कप्तान शादाब खान 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। बाकी उनके अलावा फहीम अशरफ और उबैद शाह ने भी 2-2 ओवर की गेंदबाजी करी लेकिन विकेट न ले सके।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: मोहम्मद अली 

 

PSL 2024 MS VS IU: स्कोर 

ISU 144 (20)

MS 145/5 (19.5)

 

पांचवे मैच के बाद PSL 2024 की पॉइंट्स टेबल 
टीम  मैच  जीत  हार  टाईड  कोई नतीजा नहीं  पॉइंट्स  नेट रन रेट 
मुल्तान सुल्तांस  2 2 0 0 0 4 +1.435
क्वेटा ग्लैडिएटर्स  2 2 0 0 0 4 +0.635
इस्लामाबाद यूनाइटेड  2 1 1 0 0 2 +0.438
लाहौर कलंदर्स  2 0 2 0 0 0 -0.797
पेशावर जाल्मी  1 0 1 0 0 0 -0.800
कराची किंग्स  1 0 1 0 0 0 -2.750

 

यह भी पढ़े: 

PSL 2024 LQ VS QG: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को हरा कर लीग में करी दूसरी लगातार जीत हासिल, पॉइंट्स टेबल में पहुंची शीर्ष पर

PSL 2024 LQ VS QG: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को हरा कर लीग में करी दूसरी लगातार जीत हासिल, पॉइंट्स टेबल में पहुंची शीर्ष पर

PSL 2024 LQ VS QG

PSL 2024 LQ VS QG: लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में लीग का चौथा मैच खेला गया। जिसमे क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल करी लाहौर कलंदर्स के खिलाफ। 

 

PSL 2024 LQ VS QG: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन शुरू हो गया है। जिसका 19 फरवरी के दिन लीग का चौथा मैच खेल गया लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रनो का स्कोर बनाया 7 विकेट के नुकसान पर। लाहौर कलंदर्स की ओर से साहिबज़ादा फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली। 188 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से ख्वाजा नफे ने 60 रनो की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को लीग में दूसरी जीत दर्ज करवाते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचाया। 

 

लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का लिया फैसला 

PSL 2024 LQ VS QG: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे मैच में कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमे लजोरे की टीम ने पहले पॉवरप्ले में 43 रन बनाए 1 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद लाहौर की टीम ने 13.1 ओवर में 103 रन पर चार विकेट खो दिए। जिसमे ओपनर बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने 43 गेंदों में 62 रनो की पारी खेली। फरहान ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। बाकी फखर ज़मान 6, रासी वान डेर डुसेन ने 15 और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने 11 रन की पारी खेली। उसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जहांदाद खान ने 17 गेंदों में 3 चोको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 187 रनो तक पंहुचा 7 विकेट के नुकसान पर।

 

क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मिली अच्छी शुरुआत

PSL 2024 LQ VS QG: 188 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से पारी की शुरुआत जेसन रॉय और सौद शकील ने करी। दोनों बल्लेबाजों ने मिल कर पहली विकेट के लिए 69 रन जोड़ डाले 1 विकेट के नुकसान पर। पहला झटका क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को सौद शकील के रूप में लगा जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रनो की पारी खेली। उनके जाने के बाद जेसन रॉय भी आउट हो गए 24 रन की पारी खेल कर। 72 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। 10 ओवर ख़त्म होने तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों ने 94 रन बना लिए थे 2 विकेट के नुकसान पर। 

 

ख्वाजा नफे ने लगाया अर्धशतक और दिलाई अपनी टीम को जीत 

PSL 2024 LQ VS QG: 94 रन पर 2 विकेट होने के बाद टीम को अगले 2 झटके 130 रन तक पहुंचने पर लग गए। 13.1 ओवर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 130 रन तक पहुंच गई थी 4 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद टीम को 41 गेंदों में 58 रनो की आवश्यकता थी। क्रीज पर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ख्वाजा नफे और शेरफाने रुदरफोर्ड मौजूद थे दोनों ने मिल कर पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम का स्कोर पर 165 रन तक पहुंचाया। फिर रुदरफोर्ड 14 रन की पारी खेल कर आउट हो गए 16वें की तीसरी गेंद पर। इसके बाद टीम को 21 गेंदों में 23 रनो की आवश्यकता थी। जिसे ख्वाजा ने अपना अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अकील हुसैन के साथ मिल कर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। ख्वाजा 31 गेंदों में 60 और अकील हुसैन 9 रन बना कर नाबाद रहे।

PSL 2024 LQ VS QG: कैसी रही दोनों टीमों की गेंदबाजी
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की गेंदबाजों ने 20 ओवर में 187 रन लुटाये। जिसमे से सबसे अधिक रन मोहम्मद हसनैन ने लुटाये। हसनैन ने 4 ओवर में 50 रन दिए और 2 विकेट लिए। वही अकील हुसैन ने भी अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए 4 ओवर में 17 रन दे कर। बाकी मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम जूनियर और अबरार अहमद 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। 

अगर हम लाहौर कलंदर्स की टीम की बात करें तो लाहौर की टीम को जीतने के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों को 187 रनो से पहले रोकना था। लेकिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों को लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज रोकने में सफल न रहे।  लाहौर कलंदर्स के सभी गेंदबाज 1-1 विकेट लेने में सफल रहे जिसमे शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ, ज़मान खान, सलमान फ़य्याज़ और सिकंदर रज़ा का नाम शामिल है बस जहांदाद खान ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हे कोई विकेट नहीं मिला। लाहौर क़लन्दर के गेंदबाजों ने 19.1 ओवर में 188 रन लुटाकर अपने हाथो से यह मैच गवा दिया।     

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: ख्वाजा नफे

 

PSL 2024 LQ VS QG: स्कोर

LHQ 187/7 (20)

QTG 188/5 (19.1)

 

चौथे के बाद PSL 2024 की पॉइंट्स टेबल 
टीम  मैच  जीत  हार  टाईड  कोई नतीजा नहीं  पॉइंट्स  नेट रन रेट 
क्वेटा ग्लैडिएटर्स  2 2 0 0 0 4 +0.635
मुल्तान सुल्तांस  1 1 0 0 0 2 +2.750
इस्लामाबाद यूनाइटेड  1 1 0 0 0 2 +1.159
लाहौर कलंदर्स  2 0 2 0 0 0 -0.797
पेशावर जाल्मी  1 0 1 0 0 0 -0.800
कराची किंग्स  1 0 1 0 0 0 -2.750

 

यह भी पढ़े: 

SL VS AFG 2nd T20i: एक तरफ़ा जीती श्रीलंका की टीम दूसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

 

 

SL VS AFG 2nd T20i: एक तरफ़ा जीती श्रीलंका की टीम दूसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

SL VS AFG 2nd T20i

SL VS AFG 2nd T20i: श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चल रहे दूसरे T20 अंतराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका की टीम ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम को 72 रनो के विशाल अंतर से हरा कर दुसरे मैच भी जीत दर्ज कर ली है।

 

SL VS AFG 2nd T20i: अफ़ग़ानिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर आई हुई है। जहां श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच में 3 मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका की टीम पहला T20 मैच 4 रनो से जीत चुकी है। 19 फरवरी के दिन सीरीज का दूसरा T20 मैच दम्बुल्ला में खेला गया। जहां श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए। जिसमे सदीरा समराविक्रमा ने 51 और एंजेलो मैथ्यूज ने 42 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम केवल 115 रन ही बना पाई और अपना दूसरा T20 मैच भी हार गई। दोनों T20 मैच जीत कर श्रीलंका की टीम ने T20 सीरीज अपने नाम कर ली है। अब सीरीज का अंतिम मैच भी दमुबल्ला में 21 फरवरी को खेला जाएगा।      

 

SL VS AFG 2nd T20i: श्रीलंका की आई पहले बल्लेबाजी 

श्रीलंका की टीम को टॉस हारने के कारण पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पहले 10 ओवर में 87 रन बनाए 3 विकेट के नुकसान पर। जिसमे पाथुम निसंका 25, कुसल मेंडिस 23 और धनंजय डिसिल्वा 14 रन बना कर पवेलियन वापिस पहुंच गए। उनके बाद कप्तान वनिंदू हसरंगा भी 22 रन बना कर चलते बने चौथे विकेट के रूप में और चरिथ असलंका केवल 4 रन ही बना सके और आउट हो गए। उसके बाद सदीरा समराविक्रमा ने सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज के साथ 66 रनो की साझेदारी करके टीम का स्कोर 187 रनो तक पहुंचाया 20 ओवर में।

 

सदीरा समराविक्रमा ने लगाया अर्धशतक और मैथ्यूज ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

SL VS AFG 2nd T20i: 14.2 ओवर में 121 रन पर श्रीलंका की टीम को असलंका के रूप में चौथा झटका लगा था। उनके आउट होने के बाद मैथ्यूज क्रीज पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ खेलते हुए 34 गेंदों में 66 रनो की साझेदारी कर डाली। 19वां करने आए अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई की पहली तीन गेंदों में एंजेलो मैथ्यूज ने तीन छक्के लगा कर समराविक्रमा के साथ 21 रन बटोरे। फिर अंतिम ओवर में समराविक्रमा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अंतिम गेंद पर हिट विकेट हो गए छठे विकेट के रूप में। समराविक्रमा ने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली और वहीं मैथ्यूज 22 गेंदों में 42 रन बना कर नाबाद रहे। मैथ्यूज ने अपनी इस पारी में 2 चोके और 4 छक्के लगाए। 

 

115 रनो पर ढेर हुई अफ़ग़ानिस्तान की टीम 

SL VS AFG 2nd T20i: 20 ओवर में 188 रनो को लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम शुरुआत में ही ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अपने पहले पांच विकेट केवल 31 रनो के स्कोर पर गंवा दिए। अफ़ग़ानिस्तान की टीम से केवल 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी 27 और सात नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करीम जन्नत 28 रन बनाने में सफल रहे उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने टीम के लिए कुछ ना कर सका। अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवर भी पूरे ना खेल पाई वह 17 ओवर में ही 115 रन बना कर आल आउट हो गई। 

 

श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने लिए विकेट 

SL VS AFG 2nd T20i: श्रीलंका के कप्तान वनिंदू हसरंगा ने अपने साथ 5 गेंदबाजों का और इस्तेमाल किया गेंदबाजी में। जिसमे सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 115 रनो पर आल आउट किया। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो, वनिंदू हसरंगा और माथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए और वही महीश तीक्षणा और दासुन शनाका 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। वनिंदू हसरंगा ने इस मैच में 2 विकेट लेने के साथ अपने T20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 विकेट भी पूरे किए। 

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: एंजेलो मैथ्यूज

 

SL VS AFG 2nd T20i: स्कोर

SL 187/6 (20)

AFG 115 (17) 

 

यह भी पढ़े: 

NZ VS AUS: न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 और टेस्ट सीरीज शुरू होने जाने रही है जानिए कब और कहां खेले जाएंगे यह मैच

NZ VS AUS: न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 और टेस्ट सीरीज शुरू होने जाने रही है जानिए कब और कहां खेले जाएंगे यह मैच

NZ VS AUS

NZ VS AUS: न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की बीच में 2 टेस्ट मैच और 3 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जानी है जो कि 21 फरवरी बुधवार के दिन से शुरू होगी।

 

NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैण्ड पहुंच गई है दोनों टीमों के बीच में पहले 3 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी उसके बाद फिर 2 टेस्ट मैच की सीरीज। ऑस्ट्रेलिआ टीम की ओर से t20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में मिचेल मार्श कप्तानी करते नज़र आएंगे और वही न्यूज़ीलैण्ड की ओर से मिचेल सेंटनेर। ऑस्ट्रेलिआ की टीम में पैट कम्मिंस, मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ को आगामी t20 सीरीज में शामिल किया गया है। आपको बताना चाहेंगे कि यह चारो खिलाडी हाल ही में खेली गई वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की t20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में उपस्तिथ नहीं थे। एक और आल राउंडर खिलाडी मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं रहेंगे। 

 

यह तीन खिलाडी नहीं होंगे न्यूज़ीलैण्ड की टीम का हिस्सा 

NZ VS AUS: मैट हेनरी और टिम सेफर्ट को t20 अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह टीम में विल यंग और बेन सियर्स को मौका दिया गया है और टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विल्लियम्सन टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बाए हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे t20 मैच से जुड़ेंगे अपनी टीम के साथ। वही टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी पेले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

 

NZ VS AUS: कब और कहां खेले जाएंगे दोनों सीरीज के मैच 
तारीख  मैच  जगह  समय 
21 फरवरी, बुधवार  न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st T20i  स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन 11:40 AM

06:10 AM GMT / 07:10 PM LOCAL
23 फरवरी, शक्रवार न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2nd T20i ईडन पार्क, ऑकलैंड  12:40 PM

07:10 AM GMT / 07:10 PM LOCAL
25 फरवरी, रविवार  न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd T20i ईडन पार्क, ऑकलैंड  6:30 AM

01:00 AM GMT / 01:00 PM LOCAL
29 फरवरी- 4 मार्च, सोमवार  न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट बेसिन रिज़र्व, वेलिंगटन  3:30 AM (Feb 29)

10:00 PM GMT (Feb 28) / 11:00 AM LOCAL
8 मार्च- 12 मार्च, मंगलवार  न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2nd टेस्ट  हेग्ले ओवल, क्रिस्टचर्च  3:30 AM (Mar 08)

10:00 PM GMT (Mar 07) / 11:00 AM LOCAL

 

हेड टू हेड कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 

NZ VS AUS: अगर हम दोनों टीमों का T20 का प्रदर्शन देखे तो दोनों टीमों ने 16 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा ज्यादा भरी रहा है। 16 मैच में से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 बार न्यूज़ीलैण्ड की टीम को हराने में सफल रही है जबकि न्यूज़ीलैण्ड की टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 बार ही हरा पाई है और दोनों टीम को बीच में 1 मैच टाईड हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत 64 रनो से करी थी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ। वही न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत 89 रनो की करी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2022 अक्टूबर में। अगर हम पिछले 5 T20 मैचों की बात करें तो उसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैच जीतने में सफल रही है और न्यूज़ीलैण्ड की टीम 2 मैच। 

 

NZ VS AUS: T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर,  पैट कम्मिंस, टिम डेविड, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, ग्लेंन मैक्सवेल, मैट शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जेम्पा.

 

NZ VS AUS: T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

मिचेल सेंटनेर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे  (विकेटकीपर), ग्लेंन फिलिप्स,  लौकी फेर्गुसन, एडम मिलन, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी,ट्रेंट बोल्ट (दूसरे और तीसरे मैच के लिए),  टिम साउथी (पहले मैच के लिए) और विल यंग.

 

यह भी पढ़े:

PSL 2024 MS VS KK: अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तान ने करी जीत हासिल, कराची किंग्स को हराया 55 रनो से

 

 

 

PSL 2024 MS VS KK: अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तान ने करी जीत हासिल, कराची किंग्स को हराया 55 रनो से

PSL 2024 MS VS KK

PSL 2024 MS VS KK: PSL 2024 के सीजन में मुल्तान सुल्तान ने अपने पहले मैच में 55 रनो से जीत कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जगह बना ली है। 

 

PSL 2024 MS VS KK: PSL 2024 का आगाज 17 फरवरी शनिवार के दिन हो गया था। 18 फरवरी का PSL 2024 लीग का तीसरा मैच खेला गया जो कि मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच में खेला गया। दोनों टीम का ही यह PSL 2024 लीग का पहला मैच था। जिसमे मुल्तान सुल्तांस की ओर से डेविड मलान और रिज़ा हेंड्रिक्स ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 185 रनो तक पहुंचाया और कराची किंग्स की टीम को 186 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम केवल 130 रन ही बना पाई और अपना पहला मैच 55 रनो के अंतर से हार गई। मोहम्मद अली ने अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के लिए 3 विकेट लिए। अब अगला मैच 19 फरवरी सोमवार के दिन लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में खेला जाएगा।

 

कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को पहले बल्लेबाजी करने का दिया मौका 

PSL 2024 MS VS KK: कराची किंग्स के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीत कर मुल्तान सुल्तांस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निंमत्रण दिया। जिसके बाद मुल्तान सुल्तांस की ओर से ओपनिंग पर कप्तान मोहम्मद रिज़वान और डेविड मलान मैदान पर उतरे। कराची किंग्स के गेंदबाजों ने पहला झटका 17 रन के स्कोर पर ही दे दिया मुल्तान सुल्तान को रिज़वान को आउट करके। रिज़वान 11 रन बना कर पवेलियन वापिस चले गए। उनके बाद मलान ने रिज़ा हेंड्रिक्स के साथ पारी को संभाला और फिर मलान अर्धशतक लगा कर 52 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उसके बाद हेंड्रिक्स खुशदिल शाह के साथ टीम का स्कोर 20 ओवर में 185 रनो तक ले गए। हेंड्रिक्स 79 और खुशदिल 28 रन बना कर नाबाद रहे। 

 

130 रन ही बना पाई कराची किंग्स की टीम 

PSL 2024 MS VS KK: 186 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी ना रही। कराची किंग्स ने अपने पहले 2 विकेट केवल 10 रन के स्कोर पर खो दिए। उसके बाद ओपनिंग करने उतरे कप्तान शान मसूद ने 4 नंबर बल्लेबाजी करने आए शोएब मलिक के साथ टीम को संभालने की कोशिश करी लेकिन वह भी 30 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उनके जाने के बाद शोएब मलिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो भी 53 रन बना कर चलते बने। अंत में 20 ओवर ख़त्म होने तक कीरोन पोलार्ड 28 रन बना कर मौजूद रहे तरबेज शम्सी के साथ। कराची किंग्स 20 ओवर में केवल 130 रन तक ही पहुंच सकी 8 विकेट के नुकसान पर और अपना PSL 2024 लीग का पहला मैच हार गई।

 

मुल्तान के गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन 

PSL 2024 MS VS KK: मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों को अपनी टीम को जीत दर्ज कराने के लिए कराची किंग्स के बल्लेबाजों को 186 रनो से पहले रोकना था। लेकिन मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए कराची किंग्स के बल्लेबाजों को केवल 130 रनो के स्कोर पर ही रोक दिया। मुल्तान के गेंदबाजी ने कराची किंग्स के कुल आठ विकेट लिए जिसमे से उन्होंने 4 बल्लेबाजों को शुन्य के स्कोर पर आउट किया। मुल्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद अली ने लिए 3 विकेट और वही उनके साथी गेदंबाज डेविड विली और अब्बास अफरीदी को 2-2 विकेट मिले और उनके अलावा उसामा मीर 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

PSL 2024 MS VS KK: प्लेयर ऑफ़ द मैच

प्लेयर ऑफ़ द मैच के लिए रिज़ा हेंड्रिक्स को चुना गया। हेंड्रिक्स मुल्तान सुल्तांस की ओर से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। रिज़ा हेंड्रिक्स 20 ओवर की अंतिम गेंद तक क्रीज पर मौजूद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए जिसमे उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े और इसके अलावा रिज़ा हेंड्रिक्स ने फील्डिंग में एक कैच भी लपका मोहम्मद नवाज़ का। 

 

पॉइंट्स टेबल- पाकिस्तान सुपर लीग 2024 
टीम  मैच  जीत  हार  टाईड  कोई नतीजा नहीं  पॉइंट्स  नेट रन रेट 
मुल्तान सुल्तान  1 1 0 0 0 2 +2.750
इस्लामाबाद यूनाइटेड  1 1 0 0 0 2 +1.159
क्वेटा ग्लैडिएटर्स  1 1 0 0 0 2 +0.800
पेशावर जाल्मी 1 0 1 0 0 0 -0.800
लाहौर कलंदर्स  1 0 1 0 0 0 -1.159
कराची किंग्स  1 0 1 0 0 0 -2.750

 

PSL 2024 MS VS KK: स्कोर 

MS 185/2 (20)

KRK 130/8 (20)

 

यह भी पढ़े: 

IND VS ENG 3rd Test Day 4: तीसरा टेस्ट भी जीता भारत, यशस्वी और जड़ेजा रहे तीसरे टेस्ट के हीरो भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 से बढ़त

IND VS ENG 3rd Test Day 4: तीसरा टेस्ट भी जीता भारत, यशस्वी और जड़ेजा रहे तीसरे टेस्ट के हीरो भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 से बढ़त

IND VS ENG 3rd Test Day 4

IND VS ENG 3rd Test Day 4: भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 434 रनो के विशाल अंतर से हरा कर जीत दर्ज करी।

 

IND VS ENG 3rd Test Day 4: भारत इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला के तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा आ गया है। राजकोट के मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी के 214 रनो की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 557 रनो का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी के अलावा शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन की पारी खेली और वही गेंदबाजी में जड़ेजा ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कराई।

 

196 रन से करी भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत

IND VS ENG 3rd Test Day 4: तीसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुक्सान पर 196 रन बनाए। जिसमे शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दो विकेट के रूप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और रजत पाटीदार का विकेट खो दिया था और यशस्वी को कमर दर्द के चलते रिटायर हर्ट होकर वापस जाना पड़ा था। चौथे दिन की शुरुआत ठीक ही चल रही थी कि शुभमन गिल 91 रन पर रन आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। शुभमन गिल के रन आउट होने के कुछ ही देर बाद कुलदीप यादव भी अपना विकेट गंवा बैठे रेहान अहमद को। नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव ने 91 गेंदो का सामना करते हुए 27 रनो की पारी खेली। भारतीय टीम को कुलदीप यादव के रूप में चौथा झटका लगा 258 के स्कोर के पर।

IND VS ENG 3rd Test Day 4: यशस्वी ने फिर से लगाया दोहरा शतक

IND VS ENG 3rd Test Day 4: शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद यशस्वी जयसवाल ने क्रीज पर वापसी की और अपनी 104 रन की पारी को आगे बढ़ाया। कुलदीप यादव के आउट हो जाने के बाद सरफराज खान मैदान पर आए यशस्वी का साथ देने। दोनों बल्लेबाजो ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजो की जम कर धुलाई करी। यशस्वी ने शानदार पारी खेलते हुए इस सीरीज में दूसरा दोहरा शतक जड़ा। इस पारी में यशस्वी ने 236 गेंदो का सामना करते हुए 214 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 14 चौके और 12 चक्के जड़े। वही उनके साथी सरफराज खान ने 72 गेंदो में 68 रनो की नाबाद पारी खेली। सरफराज ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के  जड़े। दोनों बल्लेबाजो ने मिल कर 158 गेंदो में नाबाद 172 रनो की साझेदारी करी और टीम का स्कोर 430 रन तक पहुंचाया 4 विकेट के नुक्सान पर उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का फैसला लिया और पहली पारी में 126 रन की बढ़त को मिला कर 557 रनो का लक्ष्य दिया इंग्लैंड की टीम को।

122 रनो पर किया इंग्लैंड की टीम को आल आउट

IND VS ENG 3rd Test Day 4: 557 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बिखेर कर रख दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के पहले 7 विकेट केवल 50 रनो पर गिरा दिए। इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुक ना सका एक के बाद एक आउट हो कर वापिस जाते गए। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 33 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 चौके ओर 1 छक्का जड़ा। अंत में इंग्लैंड की टीम 39.4 ओवर में 122 रन बना कर आल आउट हो गई ओर मैच को 434 रनो से हार गई। 

 

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

IND VS ENG 3rd Test Day 4: दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को साँस लेने तक का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 12.4 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देते हुए 5 विकेट झटके। उनके बाद बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। तो वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1 विकेट लेने में शामिल रहे और भारतीय टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन 1 विकेट लेने में सफल रहे।   

 

 
जड़ेजा ने पहली पारी में लगाया शतक और दूसरी पारी में खोला पंजा

भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। जिसमें रवींद्र जड़ेजा ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनो की पारी खेली थी। अगर हम दूसरी पारी की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी आने से पहले ही पारी घोषित कर दी थी। अगर हम जडेजा की गेंदबाजी की ओर देखें तो पहली पारी की गेंदबाजी में रवींद्र जड़ेजा ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए और दूसरी पारी भी 5 विकेट लेने में सफल रहे।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: रविंद्र जडेजा 

 

IND VS ENG 3rd Test Day 4: स्कोर

IND 445 & 430/4 d

ENG 319 & 122

 

 

यह भी पढ़े: 

IND VS ENG 3rd Test Day 3: यशस्वी जायसवाल का शतक, तीसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत हुआ 322 रनो से आगे 

SL VS AFG 1st T20i: आखिरी ओवर में आया मैच का नतीजा, रोमांचक मैच में श्रीलंका को मिली 4 रन से जीत, श्रीलंका की टीम हुई 1-0 से आगे 

SL VS AFG 1st T20i

SL VS AFG 1st T20i: श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच में पहले खेले गए T20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका ने अफग़ानिस्तान को 4 रन से हरा कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

 

SL VS AFG 1st T20i: श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच में 3 T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है जिसका आरम्भ 17 फरवरी से हो गया है। सीरीज का पहला मुकाबला दम्बुल्ला के रंगीरी दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां अफग़ानिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 160 रन बनाए और आल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से कप्तान हसरंगा ने 67 रनो की सर्वाधिक पारी खेली और अफग़ानिस्तान की टीम के सामने 161 रनो का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफग़ानिस्तान की टीम यह लक्ष्य को हासिल ना कर पाई और सीरीज के पहले मैच को 4 रन से हार गई। अब सीरीज का अगला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा और वह मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

 

SL VS AFG 1st T20i: कैसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी 

टॉस जीत कर अफग़ानिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसका उन्होंने शुरू के ओवर में लाभ भी उठाया। अफग़ानिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका की टीम को पहले चार झटके 55 रनो के स्कोर पर ही दे दिए 7.2 ओवर में। इन चार विकेट में श्रीलंका की टीम पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डे सिल्वा और चरिथ असलंका की विकेट गंवा बैठी थी। उसके बाद सदीरा समराविक्रमा और कप्तान वनिंदू हसरंगा ने टीम को संभाला और हसरंगा ने तेज गति से रन बनाते हुए अपने t20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 

SL VS AFG 1st T20i: हसरंगा के अर्धशतक होने के बाद समराविक्रमा 25 रन की पारी खेल कर आउट हो गए और फिर उसके कुछ देर बाद ही हसरंगा भी अपना विकेट दे बैठे नवीन उल हक़ को। हसरंगा ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। हसरंगा छठे विकेट के रूप में आउट हुए और उस समय टीम का स्कोर 146 रन था 15.6 ओवर में। उनके आउट हो जाने के बाद निचे के बल्लेबाज पूरे ओवर भी खेल ना सके और 160 रन बना कर 19 ओवर में आल आउट हो गए। 

 

156 रन तक ही पहुंच सकी अफग़ानिस्तान की टीम 

SL VS AFG 1st T20i: 161 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफग़ानिस्तान की टीम सही स्तिथि में नज़र आ रही थी। अफग़ानिस्तान की टीम ने पहले 10 ओवर में 76 रन बना लिए थे 3 विकेट के नुकसान पर और अंतिम 10 ओवर में 85 रनो की आवश्यकता थी। लेकिन उसके बाद 12वां ओवर फेकने आए दासुन शनाका ने 2 विकेट ले कर अफग़ानिस्तान की टीम को मैच में थोड़ा सा बैकफुट पर ला दिया। लेकिन ओपनिंग पर उतरे इब्राहिम जादरान अभी क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे करीम जन्नत के साथ 39 रनो की साझेदारी करके मैच को अपनी ओर करने की कोशिश करी। 

 

SL VS AFG 1st T20i: 16 ओवर तक अफग़ानिस्तान की टीम ने 125 रन बना लिए थे 5 विकेट के नुकसान पर। 17वां ओवर करने आए माथीशा पथिराना ने करीम जन्नत को आउट करके फिर से अफग़ानिस्तान की टीम को मैच से दूर कर दिया। उसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने 19 ओवर में अफग़ानिस्तान के 9 बल्लेबाजों को वापिस भेज दिया पवेलियन में 150 रन के स्कोर पर।

 

बिनुरा ने जादरान को नहीं बनाने दिए अंतिम ओवर में 11 रन 

SL VS AFG 1st T20i: अंतिम ओवर में अफग़ानिस्तान की टीम को 11 रनो की आवश्यकता थी और ओपनिंग पर उतरे इब्राहिम जादरान अभी भी मौजूद थे क्रीज पर फजहल फारूकी के साथ जो की 10 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। कप्तान हसरंगा ने 20वें की कमान बिनुरा फरनांडो को सोंफी जिन्होंने एक भी विकेट नहीं ली थी और 3 ओवर में 38 रन दे चुके थे। लेकिन अंतिम ओवर की पहली चारो गेंदे डॉट फेंकते हुए बिनुरा ने एक भी रन नहीं दिया जादरान के आगे फिर ओवर की पांचवी गेंद पर जादरान ने 2 रन बनाए और फिर अंतिम गेंद में जादरान ने चौका लगाया और बिनुरा ने अपनी टीम को 4 रन से पहला t20 मुकाबला जीता दिया।   

 

SL VS AFG 1st T20i: प्लेयर ऑफ़ द मैच

प्लेयर ऑफ़ द मैच के लिए माथीशा पथिराना को चुना गया। माथीशा ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमें उन्होंने केवल 6 की इकोनॉमी रेट से 24 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। 

 

SL VS AFG 1st T20i: स्कोर

SL 160 (19)

AFG 156/9 (20)

 

यह भी पढ़ें:

ILT20 2024 MIE VS DC Final: एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को फाइनल हरा कर किया ILT20 2024 का ख़िताब अपने नाम 

 

 

ILT20 2024 MIE VS DC Final: एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को फाइनल हरा कर किया ILT20 2024 का ख़िताब अपने नाम 

ILT20 2024 MIE VS DC Final

ILT20 2024 MIE VS DC Final: एमआई एमिरेट्स ने फाइनल मुकाबले में दुबई कैपिटल्स की टीम को 45 रनो से हरा कर ILT20 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

 

ILT20 2024 MIE VS DC Final: आबू धाबी में चल रही ILT20 2024 लीग का 17 फरवरी के दिन फाइनल का मुकाबला खेला गया जो कि एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच में खेल गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला गया जहां पर ऍमआई एमिरेट्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए 3 विकेट के नुकसान पर। एमआई की ओर से कप्तान निकोलस पूरन ने सर्वाधिक  57 और उनके बाद आंद्रे फ्लेचर ने 53 रनो का योगदान दिया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम केवल 163 रन ही बना सकी 20 ओवर में। एमआई की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ओर वक़ार सालमखेल ने 2-2 विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए 4 विकेट का सहयोग किया।

एमआई एमिरेट्स की पहले आई बल्लेबाजी

ILT20 2024 MIE VS DC Final: दुबई कैपिटल्स के कप्तान सैम बिल्लिंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसकी वजह से एमआई एमिरेट्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा। एमआई के ओपनर बल्लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत करते हुए पहली विकेट के लिए 6.4 ओवर में 77 रन जोड़ डाले। सांतवा ओवर फेंक रहे जहीर खान ने एमआई की टीम को पहला झटका दिया वसीम मुहम्मद का विकेट ले कर। वसीम ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनो की शानदार पारी खेली। उसके बाद टीम को दूसरा झटका 12वें ओवर में लगा कुसल पेरेरा के रूप में जिस समय टीम का स्कोर 102 रन था। कुसल ने 38 रनो की पारी खेली। 

 

ILT20 2024 MIE VS DC Final: अंतिम 9 ओवर में बनाए 108 रन 

12वें ओवर में दूसरा झटका लग जाने के बाद क्रीज पर आंद्रे फ्लेचर और कप्तान निकोलस पूरन मौजूद थे। जिन्होंने तीसरी विकेट के लिए 56 रन जोड़े और फिर फ्लेचर आउट हो गए। फ्लेचर ने 37 गेंदों में 53 रनो की पारी खेली। फ्लेचर के आउट होने के बाद 19 गेंदों शेष बची थी एमआई के बल्लेबाजों के पास जिसमे निकोलस पूरन ने धुआंधार पारी खेलते हुए कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर 50 रन बनाए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 208 रन तक पहुंचाया 3 विकेट के नुकसान पर। पूरन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनो की नाबाद पारी खेली और अपनी इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए और वही पोलार्ड 9 रन बना कर नाबाद रहे। 

 

सबसे महंगे साबित हुए स्कॉट कुग्गलेजिन 

ILT20 2024 MIE VS DC Final: दुबई कैपिटल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन एमआई के बल्लेबाजों ने दुबई कैपिटल्स के इस फैसले को बिलकुल गलत साबित किया। दुबई कैपिटल्स की ओर से केवल जहीर खान ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 6 से भी कम की इकॉनमी से रन दिए। उनके अलावा सभी गेंदबाजों ने 7 या उससे भी ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाये पर उनमे से एक गेंदबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने 15 की भी ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाये फाइनल मुकाबले में वो थे स्कॉट कुग्गलेजिन। स्कॉट कुग्गेलेजिन ने 4 ओवर में 15.80 की इकॉनमी से 63 रन लुटाये और कोई विकेट भी नहीं ली अपनी टीम के लिए। जहीर खान के अलावा ओली स्टोन और सिकंदर रजा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। 

 

45 रनो से हारी दुबई कैपिटल्स 

ILT20 2024 MIE VS DC Final: 209 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर ही लेउस डु प्लूय के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। उसके बाद जहां दुबई कैपिटल्स की टीम को शुरू से ही 10 से ऊपर की नेट रन रेट से रन बनाने की आवश्यकता थी लेकिन टीम पहले 12.4 ओवर में 101 रन तक ही पहुंच सकी और जिसमे उन्होंने 4 विकेट भी खो दिए। अंतिम सात ओवर में 100 रन से भी ऊपर की आवश्यकता थी जिसके कारण बाकी बल्लेबाज तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में आउट होते गए और 20 ओवर में केवल 163 रन ही बना सके 8 विकेट के नुकसान पर। दुबई कैपिटल्स की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान सैम बिल्लिंग्स ने बनाए 40 रन और उनके अलावा ओपनिंग करने उतरे टॉम बेन्टन ने 35 रन बनाए। बाकी सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकामयाब रहे।

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: निकोलस पूरन

 

ILT20 2024 MIE VS DC Final: स्कोर  

MIE 208/3 (20)

DCP 163/7 (20)

 

ILT20 2024 सीजन की इनाम राशि 

  1.  चैंपियन टीम एमआई एमिरेट्स: 7 लाख USD  (लगभग 5.82 करोड़)
  2. रनर-अप टीम दुबई कैपिटल्स: 3 लाख USD  (लगभग 2.49 करोड़)

 

 

टॉप 5 बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ILT20 2024 में 
  1. जेम्स विन्स- 356 रन 
  2. निकोलस पूरन- 354 रन 
  3. कुसल पेरेरा-  337 रन 
  4. सैम बिल्लिंग्स- 320 रन 
  5. मोम्मद वसीम- 319 रन 

 

टॉप 5 गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ILT20 2024 में 
  1. वक़ार सालमखेल- 17 विकेट
  2. फज़्हलक फारूकी- 17 विकेट 
  3. ट्रेंट बोल्ट- 16 विकेट 
  4. सिकंदर रजा- 13 विकेट 
  5. स्कॉट कुग्गलेजिन- 13 विकेट 

 

यह भी पढ़ें:

ILT20 GG VS DCP: दुबई कैपिटल्स ने क्वालीफ़ायर 2 के मुकाबले में बाहर किया पिछले साल की चैंपियन गल्फ जाइंट्स की टीम को