SL VS AFG 3rd T20i: श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज का अंतिम मैच में अफग़ानिस्तान की टीम ने श्रीलंका की टीम को 3 रनो से हरा कर मैच जीत लिया है।
SL VS AFG 3rd T20i: आपको बताना चाहेंगे कि श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच में 3 मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही थी जो कि अब खत्म हो गई है। 21 फरवरी बुधवार के दिन श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच में 3 मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला का अंतिम मैच खेला गया। जो कि दामूबुला के मैदान में खेला गया। दम्बुल्ला के मैदान पर अफग़ानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनो का स्कोर बनाया 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में। अफग़ानिस्तान कि ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रनो का योगदान दिया अपनी टीम को। 210 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 206 रन तक ही पहुंच सकी और 3 रन के अंतर से सीरीज के अंतिम मैच में हार गई। इस मैच से पहले खेले गए दोनों मैच में श्रीलंका की टीम ने जीत हासिल करी थी। अफग़ानिस्तान की टीम के द्वारा तीसरा मैच जीतने के बाद सीरीज 2-1 पर ख़त्म हुई।
अफग़ानिस्तान की टीम ने जीता टॉस
SL VS AFG 3rd T20i: टॉस करते हुए सिक्का अफग़ानिस्तान के पक्ष में गिरा जिसके बाद अफग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अफग़ानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही जिसके चलते उन्होंने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े 7.2 ओवर में उसके बाद हज़रातुल्लाह जजाई आउट हो गए 45 रन की पारी खेल कर। दूसरा झटका टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में जिस समय टीम का स्कोर 113 रन था गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रन बनाए जिसमे उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके बाद कप्तान जादरान ने 10 , अज़्मतुल्लाह ने 31 और करीम जन्नत ने 0 रन की पारी खेली। अंतिम तक मोहममद नबी और मोहम्मद इशाक 16-16 रन बना कर नाबाद रहे और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 209 रनो तक पहुंचाया 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर।
SL VS AFG 3rd T20i: सही नहीं रही श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से नुवन तुषारा सबसे महंगे साबित हुए। तुषारा ने 4 ओवर की गेंदबाजी करी जिसमे उन्होंने 48 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए। तुषारा के अलावा एंजेलो मेथ्युस और दासुन शनाका ने भी 2-2 ओवर की गेंदबाजी करी और यह दोनों भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इनके अलावा माथीशा पथिराना और धनंजया डिसिल्वा को 2-2 विकेट मिले और वहीं कप्तान वनिंदू हसरंगा 1 विकेट लेने में सफल रहे।
19 रनो की आवश्यकता थी अंतिम ओवर में
SL VS AFG 3rd T20i: 210 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पहले 15 ओवर में 147 रन बना लिए थे 4 विकेट के नुसकान पर। जिसमे कुसल मेंडिस 16, कुसल पेरेरा 0, वनिंदू हसरंगा 13 और सदीरा समराविक्रमा 13 रनो की पारी खेल कर आउट हो गए थे। अंतिम 5 ओवर में श्रीलंका की टीम को 63 रनो की जरुरत थी। जिसके पाने के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कमिंडू मेंडिस ने तेज़ खेलते हुए अगले 4 ओवर में 44 रन बना कर टीम का स्कोर 19 ओवर में 191 तक पहुंचाया। कमिंडू ने 32 गेंदों में अपना T20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उसके बाद अंतिम ओवर में श्रीलंका की टीम 15 रन ही बना पाई और मैच को 3 रन से हार गई। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर। कमिंडू 65 और अकिला धनंजय 4 रन बना कर नाबाद रहे।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌
Things went right down to the wire but AfghanAtalan held their nerves to win the game by 3 runs and finish the Sri Lanka tour on a high. 👍#AfghanAtalan | #FutureStars pic.twitter.com/tGRC5LFUnn
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 21, 2024
पाथुम निसंका को जाना पड़ा मैदान छोड़कर
SL VS AFG 3rd T20i: पाथुम निसंका अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे और तेजी से रन बना रहे थे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए। अफग़ानिस्तान की ओर से 8वां ओवर फेंकने आए नूर अहमद की तीसरी गेंद में निसंका ने नूर को छक्का जड़ा और उनके हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ जाने के कारण उनके दर्द आ गया जिसके चलते उन्हें मैदान से जाना पड़ा रिटायर्ड हर्ट हो कर। निसंका ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज: वनिंदू हसरंगा
AFG 209/5 (20)
SL 206/6 (20)
यह भी पढ़े: