IND VS ENG 3rd Test Day 4: भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 434 रनो के विशाल अंतर से हरा कर जीत दर्ज करी।
IND VS ENG 3rd Test Day 4: भारत इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला के तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा आ गया है। राजकोट के मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी के 214 रनो की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 557 रनो का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी के अलावा शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन की पारी खेली और वही गेंदबाजी में जड़ेजा ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कराई।
196 रन से करी भारतीय टीम ने चौथे दिन की शुरुआत
IND VS ENG 3rd Test Day 4: तीसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुक्सान पर 196 रन बनाए। जिसमे शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दो विकेट के रूप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और रजत पाटीदार का विकेट खो दिया था और यशस्वी को कमर दर्द के चलते रिटायर हर्ट होकर वापस जाना पड़ा था। चौथे दिन की शुरुआत ठीक ही चल रही थी कि शुभमन गिल 91 रन पर रन आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। शुभमन गिल के रन आउट होने के कुछ ही देर बाद कुलदीप यादव भी अपना विकेट गंवा बैठे रेहान अहमद को। नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव ने 91 गेंदो का सामना करते हुए 27 रनो की पारी खेली। भारतीय टीम को कुलदीप यादव के रूप में चौथा झटका लगा 258 के स्कोर के पर।
IND VS ENG 3rd Test Day 4: यशस्वी ने फिर से लगाया दोहरा शतक
IND VS ENG 3rd Test Day 4: शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद यशस्वी जयसवाल ने क्रीज पर वापसी की और अपनी 104 रन की पारी को आगे बढ़ाया। कुलदीप यादव के आउट हो जाने के बाद सरफराज खान मैदान पर आए यशस्वी का साथ देने। दोनों बल्लेबाजो ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजो की जम कर धुलाई करी। यशस्वी ने शानदार पारी खेलते हुए इस सीरीज में दूसरा दोहरा शतक जड़ा। इस पारी में यशस्वी ने 236 गेंदो का सामना करते हुए 214 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 14 चौके और 12 चक्के जड़े। वही उनके साथी सरफराज खान ने 72 गेंदो में 68 रनो की नाबाद पारी खेली। सरफराज ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। दोनों बल्लेबाजो ने मिल कर 158 गेंदो में नाबाद 172 रनो की साझेदारी करी और टीम का स्कोर 430 रन तक पहुंचाया 4 विकेट के नुक्सान पर उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का फैसला लिया और पहली पारी में 126 रन की बढ़त को मिला कर 557 रनो का लक्ष्य दिया इंग्लैंड की टीम को।
2⃣1⃣4⃣* Runs
2⃣3⃣6⃣ Balls
1⃣4⃣ Fours
1⃣2⃣ SixesYashasvi Jaiswal was simply sensational to score that double century in Rajkot ⚡️ ⚡️ #TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank
Relive that blitz 🎥 🔽https://t.co/a7p5gXdNxQ
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
122 रनो पर किया इंग्लैंड की टीम को आल आउट
IND VS ENG 3rd Test Day 4: 557 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बिखेर कर रख दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के पहले 7 विकेट केवल 50 रनो पर गिरा दिए। इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुक ना सका एक के बाद एक आउट हो कर वापिस जाते गए। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 33 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 चौके ओर 1 छक्का जड़ा। अंत में इंग्लैंड की टीम 39.4 ओवर में 122 रन बना कर आल आउट हो गई ओर मैच को 434 रनो से हार गई।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
IND VS ENG 3rd Test Day 4: दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को साँस लेने तक का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 12.4 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देते हुए 5 विकेट झटके। उनके बाद बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। तो वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1 विकेट लेने में शामिल रहे और भारतीय टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन 1 विकेट लेने में सफल रहे।
जड़ेजा ने पहली पारी में लगाया शतक और दूसरी पारी में खोला पंजा
भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। जिसमें रवींद्र जड़ेजा ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनो की पारी खेली थी। अगर हम दूसरी पारी की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी आने से पहले ही पारी घोषित कर दी थी। अगर हम जडेजा की गेंदबाजी की ओर देखें तो पहली पारी की गेंदबाजी में रवींद्र जड़ेजा ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए और दूसरी पारी भी 5 विकेट लेने में सफल रहे।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: रविंद्र जडेजा
IND VS ENG 3rd Test Day 4: स्कोर
IND 445 & 430/4 d
ENG 319 & 122
यह भी पढ़े:
IND VS ENG 3rd Test Day 3: यशस्वी जायसवाल का शतक, तीसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत हुआ 322 रनो से आगे
1 thought on “IND VS ENG 3rd Test Day 4: तीसरा टेस्ट भी जीता भारत, यशस्वी और जड़ेजा रहे तीसरे टेस्ट के हीरो भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 से बढ़त”