NZ VS AUS: न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की बीच में 2 टेस्ट मैच और 3 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जानी है जो कि 21 फरवरी बुधवार के दिन से शुरू होगी।
NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैण्ड पहुंच गई है दोनों टीमों के बीच में पहले 3 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी उसके बाद फिर 2 टेस्ट मैच की सीरीज। ऑस्ट्रेलिआ टीम की ओर से t20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में मिचेल मार्श कप्तानी करते नज़र आएंगे और वही न्यूज़ीलैण्ड की ओर से मिचेल सेंटनेर। ऑस्ट्रेलिआ की टीम में पैट कम्मिंस, मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ को आगामी t20 सीरीज में शामिल किया गया है। आपको बताना चाहेंगे कि यह चारो खिलाडी हाल ही में खेली गई वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की t20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में उपस्तिथ नहीं थे। एक और आल राउंडर खिलाडी मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं रहेंगे।
यह तीन खिलाडी नहीं होंगे न्यूज़ीलैण्ड की टीम का हिस्सा
NZ VS AUS: मैट हेनरी और टिम सेफर्ट को t20 अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह टीम में विल यंग और बेन सियर्स को मौका दिया गया है और टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विल्लियम्सन टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बाए हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे t20 मैच से जुड़ेंगे अपनी टीम के साथ। वही टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी पेले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
NZ VS AUS: कब और कहां खेले जाएंगे दोनों सीरीज के मैच
तारीख | मैच | जगह | समय |
21 फरवरी, बुधवार | न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st T20i | स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन | 11:40 AM
06:10 AM GMT / 07:10 PM LOCAL
|
23 फरवरी, शक्रवार | न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2nd T20i | ईडन पार्क, ऑकलैंड | 12:40 PM
07:10 AM GMT / 07:10 PM LOCAL
|
25 फरवरी, रविवार | न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd T20i | ईडन पार्क, ऑकलैंड | 6:30 AM
01:00 AM GMT / 01:00 PM LOCAL
|
29 फरवरी- 4 मार्च, सोमवार | न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट | बेसिन रिज़र्व, वेलिंगटन | 3:30 AM (Feb 29)
10:00 PM GMT (Feb 28) / 11:00 AM LOCAL
|
8 मार्च- 12 मार्च, मंगलवार | न्यूज़ीलैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2nd टेस्ट | हेग्ले ओवल, क्रिस्टचर्च | 3:30 AM (Mar 08)
10:00 PM GMT (Mar 07) / 11:00 AM LOCAL
|
हेड टू हेड कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
NZ VS AUS: अगर हम दोनों टीमों का T20 का प्रदर्शन देखे तो दोनों टीमों ने 16 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा ज्यादा भरी रहा है। 16 मैच में से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 बार न्यूज़ीलैण्ड की टीम को हराने में सफल रही है जबकि न्यूज़ीलैण्ड की टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 बार ही हरा पाई है और दोनों टीम को बीच में 1 मैच टाईड हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत 64 रनो से करी थी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ। वही न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने अपनी सबसे बड़ी जीत 89 रनो की करी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2022 अक्टूबर में। अगर हम पिछले 5 T20 मैचों की बात करें तो उसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैच जीतने में सफल रही है और न्यूज़ीलैण्ड की टीम 2 मैच।
The Chappell-Hadlee trophy will now be contested over both 50-over and T20I formats beginning with this week’s KFC T20I Series 🏏 #NZvAUS
MORE | https://t.co/aDl6ZSvL7g pic.twitter.com/aKN3jl4w2B
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 18, 2024
NZ VS AUS: T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कम्मिंस, टिम डेविड, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, ग्लेंन मैक्सवेल, मैट शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जेम्पा.
NZ VS AUS: T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
मिचेल सेंटनेर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेंन फिलिप्स, लौकी फेर्गुसन, एडम मिलन, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी,ट्रेंट बोल्ट (दूसरे और तीसरे मैच के लिए), टिम साउथी (पहले मैच के लिए) और विल यंग.
यह भी पढ़े:
1 thought on “NZ VS AUS: न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 और टेस्ट सीरीज शुरू होने जाने रही है जानिए कब और कहां खेले जाएंगे यह मैच”