PSL 2024 LQ VS QG: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को हरा कर लीग में करी दूसरी लगातार जीत हासिल, पॉइंट्स टेबल में पहुंची शीर्ष पर

PSL 2024 LQ VS QG: लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में लीग का चौथा मैच खेला गया। जिसमे क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल करी लाहौर कलंदर्स के खिलाफ। 

 

PSL 2024 LQ VS QG: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीजन शुरू हो गया है। जिसका 19 फरवरी के दिन लीग का चौथा मैच खेल गया लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रनो का स्कोर बनाया 7 विकेट के नुकसान पर। लाहौर कलंदर्स की ओर से साहिबज़ादा फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली। 188 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से ख्वाजा नफे ने 60 रनो की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को लीग में दूसरी जीत दर्ज करवाते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचाया। 

 

लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का लिया फैसला 

PSL 2024 LQ VS QG: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे मैच में कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमे लजोरे की टीम ने पहले पॉवरप्ले में 43 रन बनाए 1 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद लाहौर की टीम ने 13.1 ओवर में 103 रन पर चार विकेट खो दिए। जिसमे ओपनर बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने 43 गेंदों में 62 रनो की पारी खेली। फरहान ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। बाकी फखर ज़मान 6, रासी वान डेर डुसेन ने 15 और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने 11 रन की पारी खेली। उसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जहांदाद खान ने 17 गेंदों में 3 चोको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 187 रनो तक पंहुचा 7 विकेट के नुकसान पर।

 

क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मिली अच्छी शुरुआत

PSL 2024 LQ VS QG: 188 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से पारी की शुरुआत जेसन रॉय और सौद शकील ने करी। दोनों बल्लेबाजों ने मिल कर पहली विकेट के लिए 69 रन जोड़ डाले 1 विकेट के नुकसान पर। पहला झटका क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को सौद शकील के रूप में लगा जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रनो की पारी खेली। उनके जाने के बाद जेसन रॉय भी आउट हो गए 24 रन की पारी खेल कर। 72 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। 10 ओवर ख़त्म होने तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों ने 94 रन बना लिए थे 2 विकेट के नुकसान पर। 

 

ख्वाजा नफे ने लगाया अर्धशतक और दिलाई अपनी टीम को जीत 

PSL 2024 LQ VS QG: 94 रन पर 2 विकेट होने के बाद टीम को अगले 2 झटके 130 रन तक पहुंचने पर लग गए। 13.1 ओवर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 130 रन तक पहुंच गई थी 4 विकेट के नुकसान पर। उसके बाद टीम को 41 गेंदों में 58 रनो की आवश्यकता थी। क्रीज पर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ख्वाजा नफे और शेरफाने रुदरफोर्ड मौजूद थे दोनों ने मिल कर पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम का स्कोर पर 165 रन तक पहुंचाया। फिर रुदरफोर्ड 14 रन की पारी खेल कर आउट हो गए 16वें की तीसरी गेंद पर। इसके बाद टीम को 21 गेंदों में 23 रनो की आवश्यकता थी। जिसे ख्वाजा ने अपना अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अकील हुसैन के साथ मिल कर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। ख्वाजा 31 गेंदों में 60 और अकील हुसैन 9 रन बना कर नाबाद रहे।

PSL 2024 LQ VS QG: कैसी रही दोनों टीमों की गेंदबाजी
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की गेंदबाजों ने 20 ओवर में 187 रन लुटाये। जिसमे से सबसे अधिक रन मोहम्मद हसनैन ने लुटाये। हसनैन ने 4 ओवर में 50 रन दिए और 2 विकेट लिए। वही अकील हुसैन ने भी अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए 4 ओवर में 17 रन दे कर। बाकी मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम जूनियर और अबरार अहमद 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। 

अगर हम लाहौर कलंदर्स की टीम की बात करें तो लाहौर की टीम को जीतने के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों को 187 रनो से पहले रोकना था। लेकिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों को लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज रोकने में सफल न रहे।  लाहौर कलंदर्स के सभी गेंदबाज 1-1 विकेट लेने में सफल रहे जिसमे शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ, ज़मान खान, सलमान फ़य्याज़ और सिकंदर रज़ा का नाम शामिल है बस जहांदाद खान ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हे कोई विकेट नहीं मिला। लाहौर क़लन्दर के गेंदबाजों ने 19.1 ओवर में 188 रन लुटाकर अपने हाथो से यह मैच गवा दिया।     

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच: ख्वाजा नफे

 

PSL 2024 LQ VS QG: स्कोर

LHQ 187/7 (20)

QTG 188/5 (19.1)

 

चौथे के बाद PSL 2024 की पॉइंट्स टेबल 
टीम  मैच  जीत  हार  टाईड  कोई नतीजा नहीं  पॉइंट्स  नेट रन रेट 
क्वेटा ग्लैडिएटर्स  2 2 0 0 0 4 +0.635
मुल्तान सुल्तांस  1 1 0 0 0 2 +2.750
इस्लामाबाद यूनाइटेड  1 1 0 0 0 2 +1.159
लाहौर कलंदर्स  2 0 2 0 0 0 -0.797
पेशावर जाल्मी  1 0 1 0 0 0 -0.800
कराची किंग्स  1 0 1 0 0 0 -2.750

 

यह भी पढ़े: 

SL VS AFG 2nd T20i: एक तरफ़ा जीती श्रीलंका की टीम दूसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

 

 

1 thought on “PSL 2024 LQ VS QG: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को हरा कर लीग में करी दूसरी लगातार जीत हासिल, पॉइंट्स टेबल में पहुंची शीर्ष पर”

Leave a comment