PSL 2024 MS VS KK: अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तान ने करी जीत हासिल, कराची किंग्स को हराया 55 रनो से

PSL 2024 MS VS KK: PSL 2024 के सीजन में मुल्तान सुल्तान ने अपने पहले मैच में 55 रनो से जीत कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जगह बना ली है। 

 

PSL 2024 MS VS KK: PSL 2024 का आगाज 17 फरवरी शनिवार के दिन हो गया था। 18 फरवरी का PSL 2024 लीग का तीसरा मैच खेला गया जो कि मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच में खेला गया। दोनों टीम का ही यह PSL 2024 लीग का पहला मैच था। जिसमे मुल्तान सुल्तांस की ओर से डेविड मलान और रिज़ा हेंड्रिक्स ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 185 रनो तक पहुंचाया और कराची किंग्स की टीम को 186 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम केवल 130 रन ही बना पाई और अपना पहला मैच 55 रनो के अंतर से हार गई। मोहम्मद अली ने अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के लिए 3 विकेट लिए। अब अगला मैच 19 फरवरी सोमवार के दिन लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में खेला जाएगा।

 

कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को पहले बल्लेबाजी करने का दिया मौका 

PSL 2024 MS VS KK: कराची किंग्स के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीत कर मुल्तान सुल्तांस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निंमत्रण दिया। जिसके बाद मुल्तान सुल्तांस की ओर से ओपनिंग पर कप्तान मोहम्मद रिज़वान और डेविड मलान मैदान पर उतरे। कराची किंग्स के गेंदबाजों ने पहला झटका 17 रन के स्कोर पर ही दे दिया मुल्तान सुल्तान को रिज़वान को आउट करके। रिज़वान 11 रन बना कर पवेलियन वापिस चले गए। उनके बाद मलान ने रिज़ा हेंड्रिक्स के साथ पारी को संभाला और फिर मलान अर्धशतक लगा कर 52 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उसके बाद हेंड्रिक्स खुशदिल शाह के साथ टीम का स्कोर 20 ओवर में 185 रनो तक ले गए। हेंड्रिक्स 79 और खुशदिल 28 रन बना कर नाबाद रहे। 

 

130 रन ही बना पाई कराची किंग्स की टीम 

PSL 2024 MS VS KK: 186 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी ना रही। कराची किंग्स ने अपने पहले 2 विकेट केवल 10 रन के स्कोर पर खो दिए। उसके बाद ओपनिंग करने उतरे कप्तान शान मसूद ने 4 नंबर बल्लेबाजी करने आए शोएब मलिक के साथ टीम को संभालने की कोशिश करी लेकिन वह भी 30 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। उनके जाने के बाद शोएब मलिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो भी 53 रन बना कर चलते बने। अंत में 20 ओवर ख़त्म होने तक कीरोन पोलार्ड 28 रन बना कर मौजूद रहे तरबेज शम्सी के साथ। कराची किंग्स 20 ओवर में केवल 130 रन तक ही पहुंच सकी 8 विकेट के नुकसान पर और अपना PSL 2024 लीग का पहला मैच हार गई।

 

मुल्तान के गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन 

PSL 2024 MS VS KK: मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों को अपनी टीम को जीत दर्ज कराने के लिए कराची किंग्स के बल्लेबाजों को 186 रनो से पहले रोकना था। लेकिन मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए कराची किंग्स के बल्लेबाजों को केवल 130 रनो के स्कोर पर ही रोक दिया। मुल्तान के गेंदबाजी ने कराची किंग्स के कुल आठ विकेट लिए जिसमे से उन्होंने 4 बल्लेबाजों को शुन्य के स्कोर पर आउट किया। मुल्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद अली ने लिए 3 विकेट और वही उनके साथी गेदंबाज डेविड विली और अब्बास अफरीदी को 2-2 विकेट मिले और उनके अलावा उसामा मीर 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

PSL 2024 MS VS KK: प्लेयर ऑफ़ द मैच

प्लेयर ऑफ़ द मैच के लिए रिज़ा हेंड्रिक्स को चुना गया। हेंड्रिक्स मुल्तान सुल्तांस की ओर से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। रिज़ा हेंड्रिक्स 20 ओवर की अंतिम गेंद तक क्रीज पर मौजूद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए जिसमे उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े और इसके अलावा रिज़ा हेंड्रिक्स ने फील्डिंग में एक कैच भी लपका मोहम्मद नवाज़ का। 

 

पॉइंट्स टेबल- पाकिस्तान सुपर लीग 2024 
टीम  मैच  जीत  हार  टाईड  कोई नतीजा नहीं  पॉइंट्स  नेट रन रेट 
मुल्तान सुल्तान  1 1 0 0 0 2 +2.750
इस्लामाबाद यूनाइटेड  1 1 0 0 0 2 +1.159
क्वेटा ग्लैडिएटर्स  1 1 0 0 0 2 +0.800
पेशावर जाल्मी 1 0 1 0 0 0 -0.800
लाहौर कलंदर्स  1 0 1 0 0 0 -1.159
कराची किंग्स  1 0 1 0 0 0 -2.750

 

PSL 2024 MS VS KK: स्कोर 

MS 185/2 (20)

KRK 130/8 (20)

 

यह भी पढ़े: 

IND VS ENG 3rd Test Day 4: तीसरा टेस्ट भी जीता भारत, यशस्वी और जड़ेजा रहे तीसरे टेस्ट के हीरो भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 से बढ़त

1 thought on “PSL 2024 MS VS KK: अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तान ने करी जीत हासिल, कराची किंग्स को हराया 55 रनो से”

Leave a comment